australia s probable xi in 1st bgt test sportstiger

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाला है। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें पर्थ स्थिति WACA में जमकर तैयारियां कर रही है। हालांकि पिछली लगातार दो सीरीज हारने वाली मेजबान ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में जीत के साथ आगाज करने की मंशा से मैदान पर उतरेगी। इस आर्टिकल में हम पर्थ टेस्ट में खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालेंगे। 

पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन 

सलामी बल्लेबाज: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी

nathan mcsweeney usman khawaja sportstiger

डेविड वार्नर के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। उस्मान ख्वाजा भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों में से एक हैं और वह पर्थ में खेले जाने वाले सीरीज के पहले ही मैच में बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। दूसरी ओर वहीं मैकस्वीनी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले है। 25 वर्षीय मैकस्वीनी ने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 34 मैचों में 41.92 की औसत से 2252 रन बनाए हैं।