भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। जहां मुकाबले का तीसरे दिन नीतीश रेड्डी के शतक के चलते भारतीय टीम के नाम रहा। वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में चौथे दिन शानदार वापसी करते हुए 91 रनों पर 6 विकेट चटकाने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने की घातक गेंदबाजी
मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 369 रन पर सिमटी थी। जिसके चलते मेजबान कंगारू टीम ने पहली पारी में 105 रन की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद चौथे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने 9 विकेट खोकर 228 रन बनाए। इस तरह कंगारू टीम के पास भारत पर 333 रन की बढ़त बना ली हैं।
चौथे दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने नीतीश रेड्डी को पवेलियन भेजकर भारतीय पारी को 369 रनों पर रोक दिया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। पहली पारी में अर्धशथकीय पारियां खेलने वाले ऑस्ट्रेलियन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए। एक समय भारत ने महज 91 रनों पर छह ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मैच पर पकड़ बना ली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन 70 रन बनाकर दूसरी पारी में टॉप स्कोरर रहे। वहीं कप्तान पेट कमिंस ने 41 रनों का योगदान दिया। हालांकि नाथन लियोन भी नाबाद 41 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक चार और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। नाथन लियोन और स्कॉट बौलेंड के बीच आखिरी विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी हैं। ऐसे में मैच का पांचवां दिन काफी अहम होने वाला है। अभी भी इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत है।