![akash deep ind vs eng 4th test](https://media.sportstiger.com/media/akash-deep-ind-vs-eng-4th-test-sportstiger-1708682458627-original.jpg)
Picture Credit: X
मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी में कल यानी 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले को भारतीय टीम हर हाल में जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने की मंशा से उतरेगी। हालांकि सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज आकाशदीप सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जिसकी जानकारी भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है।
आकाशदीप हुए सिडनी टेस्ट से बाहर
भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ दर्द से जूझ रहे हैं। जिसके चलते उनको सीरीज के आखिरी ओर अहम मुकाबले से बाहर रहना पडेगा। इस बारे में बड़ी अपडेट देते हुए भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि 'आकाशदीप पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके कारण वह सिडनी टेस्ट से बाहर होंगे।' गौरतलब है कि आकाशदीप ने बुमराह के साथ मिलकर एडिलेड में खेले गए मुकाबले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को फॉलोऑन खेलने से बचाया था। उस मुकाबले में आकाशदीप ने 31 रनों का पारी खेली थी। बता दें कि आकाशदीप ने पिछले दो टेस्ट मुकाबलों में बढ़िया गेंदबाजी कराते हुए 5 विकेट चटकाए थे।
गौरतलब है कि मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम मैच बचाने की स्थिति में नजर थी। लेकिन आखिरी दिन के आखिरी सेशन में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए महज 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा दिए थे। जिसके चलते टीम इंडिया को 184 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस हार के चलते भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। हालांकि भारतीय टीम के पास सिडनी टेस्ट मुकाबला जीतकर अभी भी सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने का शानदार मौका है।