मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम की। सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 39.5 ओवरों में 157 रनों पर रोक दिया। इसके बाद मेजबान टीम ने 162 रनों के लक्ष्य को महज 27 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर किया कब्जा
सिडनी में भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की BGT का आखिरी मुकाबला खेला गया। खेले गए मुकाबला में भारतीय कप्तान बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऋषभ पंत की 98 गेंदों में 40 रनों की पारी के दम पर भारत ने 185 रन बोर्ड पर लगाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए, जबकि मिशेल स्टार्क ने तीन और पैट कमिंस के हिस्से में दो विकेट आए। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए मेजबान टीम को 181 रन पर रोक दिया और चार रन की बढ़त हासिल कर ली।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर धमकाकेदार बल्लेबाज करते हुए महज 33 गेंदों में 61 रन की तेज पारी खेली। इसके बावजूद पूरी भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 157 रनों पर सिमट गई। इस बार भी स्कॉट बोलैंड ने दूसरी भारतीय पारी में अपने 16.5 ओवर के स्पेल में छह विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत बढ़िया रही। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 45 गेंदों में 41 रनों की दमदार पारी खेली, साथ ही सैम कॉन्स्टास 17 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन का विकेट जल्दी गंवाने के बाद ट्रेविस हेड ने 38 गेंदों में नाबाद 34 रन और ब्यू वेबस्टर ने 34 गेंदों में नाबाद 39 रनों का योगदान देते हुए मेजबान टीम को छह विकेट से जीत दिलाई। जिसके चलते मेजबान टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती। बोलैंड को उनके 10 विकेट चटकाने के चलते प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। वहीं जसप्रीत बुमराह को सीरीज में 32 विकेट चटकाने के चलते प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।