
Picture Credit: X
मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला कल यानी 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। दोनों टीमों के नजरिए से इस अहम मुकाबले में दोनों टीमें जीत की मंशा से उतरने वाली है। ऐसे में 3 जनवरी से खेले जाने वाले मैच को मेजबान टीम हर हाल में जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी। इसके लिए ऑस्ट्रेलियन टीम ने सिडनी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है।
मिचेल मार्श की टीम से छुट्टी, व्यू वेबस्टर को मिलेगा डेब्यू का मौका
सिडनी टेस्ट के लिए टीम का ऐलान करते हुए ऑस्ट्रेलियन टीम ने सभी को चौंका दिया है। आखिरी टेस्ट के लिए घोषित प्लेइंग इलेवन में स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श की जगह व्यू वेबस्टर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि मिचेल मार्श का प्रदर्शन अब तक खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चारों मुकाबलों में निराशाजनक रहा है। मार्श चार मैचों में अब तक महज 73 रन ही बना सकी है। इसके साथ ही मार्श खराब फिटनेस से भी जूझते नजर आए थे। जिसके चलते वह मुकाबले में ज्यादा ओवर नहीं फेकते दिखे।
वहीं व्यू वेबस्टर की बात करें तो इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। वेबस्टर ने अब तक खेले गए 93 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 37.83 की औसत से 5297 रन बनाएं है। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 25 अर्धशतकीय पारियां आई है। वहीं इतने ही मुकाबलों में वेबस्टर ने 37.89 की औसत से 148 विकेट अपने नाम किए हैं।
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन -
सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, बेउ वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड।