मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी आखिरी मुकाबला कल यानी 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस मुकाबले को दोनों टीमें हर हाल में जीतने की मंशा से उतरेगी। हालांकि इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खेलने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के खेलने से जुड़े सवाल को लेकर कोई सीधा जवाब नहीं दिया है।
प्रैक्टिस सेशन में नहीं दिखे कप्तान रोहित शर्मा
आखिरी टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम जमकर पसीना बहा रही है। टीम इंडिया सिडनी टेस्ट से पहले कड़ी प्रैक्टिस करती नजर आ रही है। जिसके कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। हालांकि इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस करते नजर नहीं आए। उनकी जगह स्पिल में कैचिंग प्रैक्टिस करते हुए विराट कोहली के साथ नीतीश रेड्डी, जायसवाल और केएल राहुल को देखा गया। इसके साथ ही एक दूसरे वीडियो में शुभमन गिल कोच गौतम गंभीर और बुमराह से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह गिल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती हैं। जब गंभीर से प्रैस कॉन्फ्रेंस में रोहित के खेलने पर सवाल किया गया तो गंभीर ने कहा कि हम कल पिच को देखने के बाद टॉस के समय प्लेइंग इलेवन का चयन करेंगे।
गौरतलह है कि कप्तान रोहित शर्मा पिछले 3 टेस्ट मुकाबलों की छह पारियों में महज 31 रन बनाए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा की इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनकी टेस्ट से संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
दोनों टीमों के लिए सिडनी टेस्ट होगा अहम
जहां भारतीय टीम मैच जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी के लिए उतरेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खिताब 10 साल बाद अपने नाम करने में कामयबा होगी। हालांकि इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती हैं।