jasprit bumrah

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की फिटनेस भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह आखिरी के पूरे दो सेशन मैदान से बाहर रहे। हालांकि दूसरे दिन का मैच खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर प्रसिद्ध कृष्णा ने बड़ी अपडेट दी है। 

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट 

दरअसल सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह लंच के बाद महज एक ओवर कराने के बाद विराट कोहली से कुछ चर्चा करने के बाद मैदान से बाहर चले गए। हालांकि मैदान से बाहर जाने के बाद बुमराह स्पोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्यों के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से बाहर जाते नजर आए। उसके बाद से ही बुमराह की फिटनेस को लेकर कई कयास लगाए जाने लगे।

 हालांकि दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के दौरान मैदान से बाहर गए कप्तान जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर बड़ा अपटेड दिया है। तेज गेंदबाज दूसरे सेशन के दौरान मैदान से बाहर स्कैन के लिए अस्पताल गए थे। कृष्णा ने पुष्टि की है कि बुमराह की पीठ में ऐंठन थी और मेडिकल टीम उनकी फिटनेस पर नजर रख रही है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कृष्णा ने कहा कि "जसप्रीत बुमराह को पीठ में ऐंठन है। मेडिकल टीम उसकी निगरानी कर रही है तो देखते हैं।

हालांकि अभी तक जसप्रीत बुमराह के सिडनी में दूसरी पारी में गेंदबाजी करेंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। इस दौरान रवींद्र जडेजा 8 रन और वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। मेजबान टीम को पहली पारी में 181 रन पर समेटने के बाद वे 145 रन आगे हैं।