rohit sharma opts out of sydney test jasprit bumrah to lead india

Picture Credit: X

सिडनी में कल यानी 3 जनवरी से भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि रोहित शर्मा की जगह सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। माना जा रहा है कि यह फैसला खुद रोहित शर्मा ने अपनी खराब फॉर्म को देखते हुए लिया है। 

रोहित शर्मा की जगह सिडनी टेस्ट में बुमराह करेंगे टीम की अगुवाई

मेलबर्न टेस्ट में खेलते नजर आए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सिडनी में खेले जाने वाले पांचवें ओर आखिरी टेस्ट मुकाबले से पहले आराम दे दिया गया है। उनकी जगह युवा शुभमन गिल टीम में वापसी करने वाले हैं। वहीं इस मुकाबले में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को अपने फैसला बताते हुए आराम लेने की इच्छा जाहिर की है। जिसपर दोनों ने सहमति जता दी है। 

ऐसे में माना जा रहा है कि भारत के टी-20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा का मेलबर्न टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला हो सकता है। क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम अगले जून तक कोई टेस्ट मुकाबला नहीं खेलने वाली। वहीं अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में चयनकर्ता रोहित शर्मा को अपनी योजना में नहीं देखते नजर आ रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबला उनका आखिरी टेस्ट हो सकता हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा की जगह गिल प्लेइंग इलेवन में वापसी करते हुए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल भारत के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आएँगे। साथ ही चोटिल आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा टीम में जगह बना सकते हैं। 

सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

यशस्वी जायसलवा, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।