india 7

India’s probable XI against Australia: भारतीय टीम ने जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर तीन जीत के साथ ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है। ऐसे में भारतीय टीम का मुकाबला 4 मार्च यानी कल मेगा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ दुबई में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इेलवन 

सलामी बल्लेबाजः रोहित शर्मा और शुभमन गिल

rohit sharma shubman gill चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के शुरुआती दो मुकाबलों में रोहित और गिल की जोड़ी ने भारत को बढ़िया शुरुआत दी थी। बांग्लादेश के खिलाफ और पाकिस्तान के खिलाफ गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की इस सलामी जोड़ी की मंशा भारत को तेज तर्रार और बड़ी शुरुआत देने की होगी।

मध्यक्रमः विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल

virat kohli shreyas iyer kl rahul इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ अगले मुकाबले में अपने करियर का 83वां शतक जड़कर इतिहास रचा। वहीं श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए। हालांकि केएल राहुल के बल्ले से एक मुकाबले के अलावा किसी मुकाबले में ज्यादा रन नहीं आए हैं। ऐसे में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनसे बढ़िया पारी खेलने की उम्मीद होगी।  

ऑलराउंडरः हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा

all rounder हार्दिक पांड्या मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। टीम इंडिया को पांड्या गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी बढ़िया योगदान देते नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम विकेट चटकाने के अलावा पांड्या ने 45 रनों की अहम पारी खेली थी। वहीं अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 30 रनों के स्कोर पर 3 झटके लगने के बाद अय्यर के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभालते नजर आए। रवींद्र जड़ेजा भी निचले क्रम में तेज गति से रन बनाने में माहिर है। ऐसे में भारतीय टीम को इन तीनों हरफनमौला खिलाड़ियों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले में बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी बड़ा योगदान देने की उम्मीद होगी।

गेंदबाजः वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव

mohammed shami varun chakraborty and kuldeep yadav न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पिन के जादू से पांच कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं मोहम्मद शमी ने चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे। उसके बाद कुलदीप यादव ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबलों में गेंद के साथ बढ़िया योगदान दिया। ऐसे में भारत को इस अहम मुकाबले में भी इन गेंदबाजों से वहीं शानदार प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद होगी।