भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज कल यानी 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के साथ होने वाला है। इस रोमांचक मैच से पहले भारतीय टीम को लिए खुशखबरी सामने आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट ने रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
रोहित शर्मा कब भरेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान
15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी मुंबई में ही मौजूद है। बाकि खिलाड़ी दो हिस्सों में क्रमश: 9 और 11 नवंबर को भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे। हालांकि उसके बाद से रोहित शर्मा के टीम इंडिया से जुड़ने को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे।
हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि भारतीय कप्तान रोहित से पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन यानी 24 नवंबर को पर्थ में टीम इंडिया से जुड़ने वाले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पहले टेस्ट में बाहर रहे रोहित शर्मा 6 दिसंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। दूसरे टेस्ट का आयोजन 6 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में पिंक बॉल से खेला जाएगा।
पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।