भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के साथ अभ्यास मैच खेलेगी। हालांकि दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए खुश खबरी आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि एडिलेड टेस्ट से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी हो सकती है।
एडिलेड टेस्ट में होगी शुभमन गिल की वापसी
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के भारी अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की प्लेइंग इेलवन में वापसी होने वाली है।
पर्थ टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान अंगूठे की चोट के चलते बाहर हुए शुभमन गिल पिंक बॉल टेस्ट से पहले नेट्स पर लौट आए है। ऐसे में कई मीडियो रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि एडिलेड टेस्ट में शुभमन गिल खेलते नजर आ सकते हैं।
क्या नंबर-3 पर करेंगे गिल बल्लेबाजी?
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में देवदत्त पडिक्कल ने शुभमन गिल को रिप्लेस किया था। दुर्भाग्यवश पडिक्कल उस मैच की दोनों पारियों में बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। दोनों पारियों में गिल ने क्रमशः 0 और 25 रनों का योगदान दिया था। इस बीच यह मुद्दा भी सामने आया है कि गिल को बैटिंग में तीसरा क्रम छोड़ निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए।
कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने इस बारे में बयान देते हुए कहा है कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी जानी चाहिए क्योंकि वो फिलहाल काफी बढ़िया फॉर्म में नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट मैच में 26 और 77 रन की पारियां खेली थीं।पहली पारी के 26 रन बहुत महत्वपूर्ण रहे, उनकी यह पारी ऐसे समय में आई जब टीम इंडिया पर 100 रन से भी कम स्कोर पर ऑलआउट होने का खतरा मंडरा रहा था।