yashasvi jaiswal sportstiger

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में इतिहास रचते हुए शतक जड़ दिया। इसके साथ जायसवाल यह करानामा करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। 

पर्थ में यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक 

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में जीरो पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पहली पारी में आठ गेंद पर शून्य पर आउट होने वाले जायसवाल ने भारत की दूसरी पारी के 62वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक छक्के के साथ 100 रन का आंकड़ा पार किया था।

मोटगनहल्ली जयसिम्हा ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने 1968 में 19 से 24 जनवरी तक ब्रिस्बेन में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। जयसिम्हा ने भारत के लिए नं. 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 101 रन बनाए।

इनके बाद भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी अपने पहले टेस्ट में शतक बनाया था। उन्होंने 1977 में 2-6 दिसंबर तक खेले गए ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में 113 रन बनाए थे। इसके साथ ही जायसवाल 23 साल की उम्र से पहले सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें पायदान पर पहुंच गए है। 

पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक की मदद से जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट मैच में केएल राहुल के बाद शतक बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने 2015 में 6 से 10 जनवरी तक खेले गए सिडनी टेस्ट में भारत के लिए 110 रन बनाए थे।

जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक बनाने के लिए 205 गेंदों की जरूरत थी, और अब तक क्रीज पर रहने के दौरान, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आठ चौके और तीन छक्के लगाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ेंगे भारतीय बल्लेबाज (in 1st Test)

मोतगनहल्ली जयसिम्हा-101, ब्रिस्बेन (1968)

सुनील गावस्कर-113, ब्रिस्बेन (1977)

यशस्वी जायसवाल-101*, पर्थ (2024)

भारत के लिए 23 साल के होने से पहले सबसे अधिक टेस्ट शतक 

8: सचिन तेंदुलकर

5: रवि शास्त्री

4: सुनील गावस्कर

4: विनोद कांबली

4: यशस्वी जायसवाल