Mayank Yadav

Courtesy: BCCI/X

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के माधवसिंह सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। हालांकि अपना पहला मैच खेल रहे मयंक यादव ने पहला ओवर मेडन कराने के बाद दूसरे ओवर में अपना पहला विकेट चटकाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोरी है। इस पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं। 

बांग्लादेश की निराशाजनक शुरुआत 

ग्वालियर में भारत के लिए डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने अपने पहले ओवर में कोई भी रन नहीं देकर सभी को प्रभावित किया है। उस समय बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो और तौहीद ह्रदोय क्रीज पर मौजूद थे। हालांकि डेब्यू पर मेडन ओवर डालने वाले मयंक के ओवर का दबाव वरुण चक्रवर्ती के ओवर में देखने को मिला। जब तौहीद ह्रदोय बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे। 

मयंक यादव ने दूसरे ओवर में चटकाया करियर का पहला विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव ने  बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट झटका। अपना पहला ओवर मेडन डालने वाले मयंक ने अपने दूसरे ही ओवर में बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह को आउट किया। महमूदुल्लाह दो गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए।

बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में 108 रनों के स्कोर पर 7 अहम विकेट गंवा दिए है। बांग्लादेश की ओर से महेदी हसन मिराज 27 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश में क्रीज पर मौजूद है। वहीं दूसरे छोर पर मौजूद तस्कीन अहमद 8 गेंदों पर 9 रन बनाकर मिराज का साथ बखूबी निभा रहे हैं। 

भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर के अपने स्पैल में 31 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए हैं। 

यहां देखिए फैंस के मजेदार रिएक्शन -