IND vs BAN, 2nd Test: Match Preview: मेजबान भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मकुबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाएगा। मेजबान भारत ने चेन्नई के चेपॉक में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को 280 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में लड़खड़ाती भारतीय पारी को पहले आर अश्विन और जड़ेजा ने 195 रनों की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। इस दौरान अश्विन ने सैंकड़ा जड़ा। इसके बाद गेंद से भी 6 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका दिखाई। अश्विन के अलावा जडेजा ने पहली पारी में 86 रनों का योगदान दिया। वहीं मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़कर भारत की जीत सुनिश्चित की।
IND vs BAN, 2nd Test: सब कुछ जो आपको जानना चाहिए
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब और कहाँ खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से ग्रीन पार्क में खेला जाना है,मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स18 पर देख सकते हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट का लाइव स्कोर और अपडेट स्पोर्ट्सटाइगर ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।