team india

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया। शुरुआती तीन दिन भारी बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारतीय टीम ने चौथे दिन पांचवें दिन कमाल का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत ने बांग्लादेश को सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। 

बांग्लादेश को 0-2 से हरा भारत ने जीती टेस्ट सीरीज 

27 सितंबर से शुरु हुए कानपुर टेस्ट में बारिश के चलते पहले दिन महज 35 ओवर फेंके गए। जिनमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुकसान पर महज 107 रन बनाए। हालांकि इसके बाद अगले दो दिन भारी बारिश और गीली ऑउटफील्ड के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। हालांकि चौथे दिन शुरु हुए मैच में भारत पूरी तरह से मैच जीतने की मंशा से मैदान पर आया था। चौथे दिन की शुरुआत में पहले  भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करवाते हुए  बांग्लादेश की पहली पारी को महज 233 रनों रोक दिया। 

इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए महज 3 ओवरों में 50 रन जड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया। भारत ने पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 34.4 ओवर में 285 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित कर दिया। भारत की ओर से पहली पारी में यशस्वी जायवाल ने 51 गेंदों पर 72 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 68 रनों का योगदान देकर भारत को 52 रनों की अहम बढ़त दर्ज करने में मदद की। 

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए थे। हालांकि पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लंच से पहले बांग्लादेश को 146 रनों पर सिमेट दिया। जिसके जवाब में भारत ने लंच के बाद महज 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत सीरीज 2-0 से अपने नाम करने में कामयाब रहा।