india retain same squad for second test against bangladesh

Picture Credit: X

मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच  चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया। जिसमें भारत ने 280 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेला जाएगा। इस बीच पहला मुकाबला जीतने के बाद BCCI ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। दूसरे टेस्ट के लिए घोषित टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान 

27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें पहले टेस्ट मैच की टीम को कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय मेन्स चयन समिति ने दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए वही 16 सदस्यीय टीम चुनी है जो चेन्नई में पहले टेस्ट के लिए चुनी गई थी। 

वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 280 रनों से जीत दर्ज करने के साथ भारतीय टीम ने विरोधी टीम के साथ खेले गए  12-0 तक बढ़ा दिया, जिसमें दो मैच ड्रॉ में समाप्त हुए। पहले की रिपोर्टों के सामने आने के बाद कि उन्हें लंबे टेस्ट कैलेंडर को देखते हुए आराम दिया जा सकता है, टीम उसी टीम के साथ जारी रहेगी, जिसमें जसप्रीत बुमराह खेलना जारी रखेंगे। 

इसके अलावा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, यश दयाल ने चेन्नई में पहले टेस्ट में नहीं खेलने के बावजूद 16 सदस्यीय टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि प्लेइंग इलेवन में कौन खेलेगा क्योंकि भारत की नजर WTC पॉइंट्स टेबल  रैंकिंग के टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत करने पर है।


बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल