what is weather forecast for india vs bangladesh second test in kanpur sportstiger

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। चेपॉक में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में 280 रनों से जीत दर्ज करके भारत पहले ही सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुका है। सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि मौसम के चलते कानपुर टेस्ट पर संकट के बादल मंडारा रहे हैं। 

कानपुर टेस्ट पर मंडराए संकट के बादल (Kanpur Weather Report)

मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से शुरु होने जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले पर बारिश का साया छाया हुआ है। एक्यूवेदर के मुताबिक कानपुर में 27 सितंबर को 93 फीसदी बारिश की संभावना है। वहीं टेस्ट मैच के दूसरे दिन यानी 28 सितंबर को भी 80 फीसदी बारिश की संभावना है।

india vs bangladesh sportstiger

हालांकि तीसरे दिन 59 फीसदी और चौथे दिन महज 3 फीसदी बारिश की संभावना जाताई जा रही है। ऐसे में हो सकता है कि भारत और बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है। हाल ही में नोएडा में खेले जाने वाला अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच भी बारिश के चलते रद्द हो गया था। 

day india vs bangladesh sportstiger

भारत सीरीज में 1-0 से आगे 

चेन्नई के चेपॉक में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में आर अश्विन के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर भारत ने 280 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर चुकी है। हालांकि भारतीय टीम चाहेगी की दूसरा टेस्ट मुकाबला पूरा खेला जा। ताकी भारतीय टीम इसमें जीतकर अपनी  WTC पॉइंट्स टेबल में अपने स्थिति को और मजबूत कर सके। 

भारत बनाम बांग्लादेश: दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन 

भारत टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:

नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), शाकिब अल हसन, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।