ravindra jadeja 300 wickets

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है। पहले दिन 35 ओवरों के बाद मैच भारी बारिश के चलते रोक दिया गया। हालांकि इसके बाद अगले दो दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा। मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की पारी को 233 रनों पर सिमेट दिया। बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने शतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इस दौरान भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने खालिद अहमद को पवेलियन भेजकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। 

रवींद्र जडेजा ने पूरे किए 300 टेस्ट विकेट 

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन ग्रीन पार्क स्टेडियम में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। दरअसल जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए है। इस दौरान जडेजा ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज खालिद अहमद को अपना 300वां शिकार बनाया है। यह कारनामा करने वाले जडेजा भारत के 7वें गेंदबाज और चौथे स्पिनर बन गए हैं। जडेजा (300) से पहले अनिल कुंबले(619), रविचंद्रन अश्विन(524), कपिल देव(434), हरभजन सिंह(417), ईशांत शर्मा(311 ) और जहीर खान (311) यह कारनामा कर चुके हैं। 

कैसा रहा मैच का हाल 

पहले दिन 35 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाने वाली बांग्लादेश की पारी मैच के चौथे दिन लंच के बाद महज 233 रनों के स्कोर पर सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से पूर्व कप्तान मोमिनुल हक ने शतकीय पारी खेलकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। मोमिनुल ने 194 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौकों और 1 छ्क्के की मदद से नाबाद 107 रनों की पारी खेली।

वहीं इनके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने भी 31 रनों का योगदान दिया।  भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं उनके अलावा मोहम्मद सिराज, आर अश्विन और आकाश दीप के हिस्से में दो-दो विकेट आए। जड़ेजा ने 1 विकेट लेकर 300 टेस्ट विकेट पूरे किए।