
आज से 28 बरस पहले आज ही के दिन यानी 18 सितंबर 1997 को भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में पांच विकेट हॉल लेकर गजब का कारनामा किया था। बल्ले से नाकाम रहने के बाद गांगुली ने गेंद से आग उगलते हुए 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
पाकिस्तान के खिलाफ सौरव गांगुली ने लिया पांच विकेट हॉल
भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा और उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। गांगुली, सबा करीम और तत्कालीन भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर, सभी सस्ते में पवेलियन लौट गए।
पाकिस्तान को अजहर महमूद, आकिब जावेद और मोहम्मद अकरम ने शानदार गेदबाजी करते हुए भारत को शुरुआती झटके दिए। हालांकि भारत की ओर से केवल मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक भी जड़ा। अपनी 67 रनों पारी खेली उनके अलावा रॉबिन सिंह (32) और अजय जडेजा (20) का अच्छा साथ मिला।
लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान को सौरव गांगुली ने अकेले दम पर पाकिस्तान के मध्य क्रम को तहस-नहस कर दिया, जबकि देबाशीष मोहंती, अबे कुरुविला और हरविंदर सिंह ने शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। सईद अनवर (22) और शाहिद अफरीदी (44) की सलामी जोड़ी तोड़ दी।
गांगुली ने इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद, जब पाकिस्तान नियंत्रण में दिख रहा था, गांगुली ने सबको चौंका दिया। उन्होंने एक-एक करके एजाज अहमद, सलीम मलिक, हसन रजा, मोइन खान और आकिब जावेद के विकेट लिए। अपने 10 ओवरों के स्पेल में गांगुली ने 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान ने महज दसवाँ विकेट 148 रन पर गंवा दिया और भारत ने मैच जीत लिया। इस मुकाबले के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय जीत दर्ज की।