मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया। दो दिनों से अधिक बारिश से प्रभावित रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम ने गेंद और बैट से कमाल का प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। इस बीच आर अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए बड़ी बात कही।
राहुल भाई ने कहा था कि आप रनों और विकेटों के लिए याद नहीं किए जाओंगे - आर अश्विन
दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज आर अश्विन ने 11वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच खिताब अपने नाम करके पूर्व श्रीलंकन दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की बारबरी कर ली है। टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अपने नाम करने वाली लिस्ट में अश्विन मुरलीधरन के साथ संयूक्त रूप से टॉप पर काबिज है। दोनों दिग्गजों ने 11 बार यह खिताब अपने नाम किया है। अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में 114 रन और 11 विकेट अपने नाम किए। और भारत को सीरीज 2-0 से जीताने में अहम योगदान दिया।
इस बीत मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब आर अश्विन से पूछा गया कि सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी पर कैसा लग रहा है। इस पर जवाब देते हुए आर अश्विन ने कहा कि " यह बहुत अजीब सवाल है। इसके लिए मेरे पास कोई जवाब नहीं है। लेकिन यह वह चीजें नहीं है जो मैं करना चाहता हूं। यह चीजों अब मुझे खेलने के लिए मोटिवेशन नहीं करती। खेल के प्रति मेरा प्यार मुझे यह करते रहने में मदद करता है। यह मैं कहने के लिए नहीं कह रहा।
यह मेरे लिए कुछ अंतर पैदा कर सकता है, लेकिन मुझे इस वजह से नहीं करना की कोई दूसरा मेरे लिए तालियां बजाए। हालांकि मैं इसके लिए खुश हूं। मगर देश के लिए मैच जीतना सबसे अहम है। एक बार राहुल भाई ने कहा था कि तुम कितने रन बना रहे हो और कितने विकेट ले रहे हों उसके लिए याद नहीं किए जाओंगे। आप टीम के साथ बनाई गई खुशनुमा यादों के लिए हमेशा याद किए जाओंगे।"
गौरतलब है कि भारत अब घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है।