मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। खेला जाने वाला यह मकुबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा। भारत जहां चेन्नई टेस्ट में जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। वहीं मेहमान टीम कानपुर टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रॉ करने को देखेगी। हालांकि दूसरे टेस्ट मुकाबले में पिच का रोल अहम रहने वाला है। जहां चेन्नई टेस्ट में लाल मिट्टी की पिच पर मुकाबला खेला गया था। देखना दिलचस्प होगा कि कानपुर टेस्ट कौनसी पिच पर खेला जाएगा।
दूसरे टेस्ट में ग्रीन पार्क की पिच कैसी होगी?
कानपुर का ग्रीन पार्क मैदान अपनी पारंपरिक काली मिट्टी की पिचों के लिए जाना जाता है, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की तुलना में अलग व्यवहार करता है। जहां चेन्नई टेस्ट में उछाल देखने को मिला था। वहीं ग्रीन पार्क की पिच के धीमा होने की उम्मीद है।
इसका मतलब है कि कानपुर टेस्ट में गेंद में उछाल चेन्नई टेस्ट की तुलना में कम होगा। जिसपर बल्लेबाजों प्रभावी पारी खेलने के लिए तकनीकी रूप से काफी मजबूत नजर आना होगा। ग्रीन पार्क की पिच टेस्ट के पुराने होने के साथ तेजी से धीमी होने के लिए जानी जाती है।
ऐसे में माना जा सकता है कि कानपुर की पिच पर कम उछाल के चलते मैच के तीसरे दिन तक तेज गेंदबाज की जगह स्पिनर गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकता है। जिसका मतलब है कि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से एक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि कानपुर में पिछले टेस्ट 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था, भारत ने रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में तीन स्पिनरों के साथ खेला।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल