भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मकुबला में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना है। चेन्नई टेस्ट में तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतरी भारतीय टीम कानपुर में दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है। ऐसे में हो कुलदीप यादव को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका मिलेगा या नहीं यह बड़ा सवाल है। इस बारे में बात करते हुए भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने बड़ा खुलासा किया है।
अपने होम ग्राउंड पर कुलदीप यादव को मिलेगा मौका?
दूसरे टेस्ट मैच के शुरु होने से एक दिन पहली हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर से कानपुर के लोकल बॉय कुलदीप यादव के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावनाओं के बारे में सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए अभिषेक नायर ने बताया कि यह सब मैच के दिन परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। जाहिए है जैसी पिच होगी टीम मैनेंजमेंट उसी के हिसाब से अपना आखिरी फैसला लेगा।
अभी तक भारतीय टीम को पता नहीं है कि वह मैच कौनसी पिच पर खेलने वाली है। मैदान पर दूसरे टेस्ट के लिए दो पिच तैयार की गई है। ऐसे में पिच को देखने के बाद ही टीम मैनेजमेंट आखिरी प्लेइंग इलेवन का फैसला लेगी।
अभिषेक नायर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि " अभी आपको भारत की प्लेइंग इलेवन बताना मुश्किल है। सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं। आखिरी प्लेइंग इलेवन का फैसला पिच देखने के बाद लिया जाएगा। टीम के कॉम्बिनेशन में कंडीशन्स का अहम रोल रहने वाला है। कल हमें यहां धूप खिलने की उम्मीद है।"
गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया था कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला मैदान पर मौजूद काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा। जहां गेंद कम उछाल के साथ-साथ धीमी गति से ट्रेवल करेगी। ऐसे में पिच के स्पिन गेंदबाजों के मददगार होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में हो सकता है कि भारत भी तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर जाए।