ind vs ban 3rd t20i weather report sportstiger

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। अब टीम इंडिया की नजर आखिरी मुकाबला जीतकर बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने पर होगी। हालांकि हैदराबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम बताएंगे 12 अक्टूबर को कैसा रहेगा हैदराबाद के मौसम का मिजाज। 

IND vs BAN 3rd T20I Weather Report: यहां देखिए कैसा रहेगा हैदराबाद के मौसम का मिजाज 

मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाला सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडिय में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में  एक्यूवेदर के अनुसार, हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मौसम मुख्य रूप से बादल और आर्द्र रहने की उम्मीद है, जिसमें तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। पूर्व-दक्षिण-पूर्व से हवाएं 9 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी, जिसमें 24 किमी/घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

Weather

हालांकि सुबह कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने, फिर बादलों के अंतराल और दोपहर में धूप निकलने का अनुमान है। सुबह में बारिश होने की 40 प्रतिशत संभावना है। हालांकि,  एक्यूवेदर के अनुसार के अनुसार मैच के समय  न के बराबर बारिश होने की संभावना है। ऐसे में भारत बनाम बांग्लादेश मैच के बारिश के चलते रद्द होने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि मैच के एक रात पहले बारिश के आसारों को ध्यान में रखते हुए  मैदान को कवर के नीचे रखा गया था। 

Weather

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन ( IND Playing XI)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मयंक यादव।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन  (   BAN Playing XI)

परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, रिशाद हुसैन, शौरिफुल इस्लाम।