monkey menace hits kanpur stadium during india bangladesh practice session ahead of 2nd test

Credits: X

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। 27 सितंबर से शुरु होने जा रहे इस मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान कानपुर क्रिकेट पर बंदरों का आतंक देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

भारत और बांग्लादेश के प्रैक्टिस सेशन के दौरान बंदरों ने किया हमला 

मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाने वाला है। 27 सितंबर से शुरु होने जा रहे इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें कानपुर पहुंचकर जमकर तैयारी करती नजर आ रही है। हालांकि मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों के प्रैक्टिस सेशन के दौरान ग्रीन पार्क स्टेडियम पर बंदरों का हमला देखने को मिला। 

दरअसल बंदरों का एक झूंड मैदान पर लगें तंबू के ऊपर चढ़ते और उछल कूद करते नजर आए। इसके साथ ही कुछ बंदर मैदान पर लगी नेट में प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों के चारों ओर घूमते नजर आए। हालांकि बंदरों के इस आतंक से अनजान दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस में व्यस्त नजर आए। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि स्टेडियम के अधिकारियों ने इस समस्या को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाए हैं। 

गौरतलब है कि शुक्रवार से शुरु होने जा रहे मैच के दौरान यहां मौजूद बंदरों का यह झूंड फैंस के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इस टेस्ट मैच को देखने के लिए सैंकड़ों फैंस की उम्मीद जताई जा रही है। 

भारत सीरीज में 1-0 से आगे 

गौरतलब है कि दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें भारत ने मेहमान टीम को 280 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। उस मुकाबले में आर अश्विन समेत शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारियां खेलकर भारत को जीतने में अहम योगदान दिया था।