shakib al hasan retirement

Credits: X

भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेले जाने वाला है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के पूर्व कप्तान और स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 

शाकिब अल हसन ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट को कहा अलविदा

मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच जारी सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाला है। इस मकाबले से पहले बांग्लादेश टीम के स्टार ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट समेत टी20 क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व बांग्लादेशी कप्तान ने शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट और टी20आई क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 

मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में  शाकिब अल हसन ने  अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में खेलने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि अगर बीसीबी उनकी बांग्लादेश टीम में वापसी सुनिश्चित नहीं कर पाती है तो कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा।  उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि वह इस साल के वर्ल्ड कप में अपना आखिरी टी20 मैच खेल चुके हैं। 

शाकिब अल हसन का क्रिकेट करियर 

2007 में चटगांव में भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले बांग्लादेश के पूर्व कप्तान  शाकिब अल हसन ने अब तक 70 टेस्ट मकुबाले खेले हैं। जिनमें 38.33 की औसत से 4600 रन और 31.85 की औसत से 242 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही शाकिब अल हसन लंबे समय तक आईसीसी के ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर काबिज रहे थे। वहीं टी20 करियर की बात करें तो शाकिब ने अब तक 129 टी20आई मुकाबले खेले हैं जिनमें 23.19 की औसत से 2551 रन और 20.91 की औसत से 149 विकेट अपने नाम किए हैं।