
IND vs BAN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दुबई नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तौहीद हृदोय की शतकीय पारी के दम पर 49.4 ओवर में 228 रन बोर्ड पर लगाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए। हालांकि शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी के दम पर भारत ने महज 46.3 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की।
तौहीद हृदोय ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारत की घातक गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश ने महज 35 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए। शमी ने पहले विकेट में ही भारत को सफलता दिलाई। वहीं हर्षित राणा ने भी अपने पहले ओवर में बांग्लादेशी कप्तान को पवेलियन भेजकर दूसरा झटका दिया। इसके बाद मेहदी हसन मिराज भी महज 5 रन बनाकर शमी का शिकार बने।
ऐसे में एक समय महज 35 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवाने वाली बांग्लादेश टीम ने जाकिर अली और तौहिद हृदोय ने छठे विकेट के लिए 154 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए लड़खड़ाती बांग्लादेशी पारी को संभाला। हालांकि जाकिर अली 68 रनों की पारी खेलकर शमी की गेंद पर कोहली को कैच थमा बैठे। हालांकि दूसरे छोर पर मौजूद हृदोय ने 118 गेंदों का सामना करते हुए अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़कर इतिहास रचा। हृदोय भारत के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में शतक जड़ने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बने गए हैं। उनकी इस पारी ने बांग्लादेश टीम को 228 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए।
गिल की शतकीय पारी ने दिलाई भारत को जीत
बांग्लादेश के 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बढ़िया रही। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। हालांकि रोहित शर्मा 41 रनों की पारी खेलकर तस्कीन की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली 22, श्रेयस अय्यर 15 और अक्षर पटेल 8 रन बनाकर एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि दूसरे छोर पर खड़े शुभमन गिल ने 101 रनों की पारी नाबाद पारी खेलकर भारत को 6 विकेट से मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया। केएल राहुल ने 41 रनों की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सफर की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की। यह शुभमन गिल का लगातार दूसरा शतक और चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक है।