yashasvi jaiswal sportstiger 1

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है। 

यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को मिला डेब्यू का मौका 

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने को देखेगी। इस मुकाबले में भारत की ओर से बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और दाएं हाथ के घातक गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला है।

गौरतलब है कि यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बढ़िया प्रदर्शन किया था। वहीं हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में बढ़िया गेंदबाजी कराई थी। जिसका ईनाम उन्हें वनडे डेब्यू करने का मिला है। वहीं हर्षित राणा के डेब्यू के चलते बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है। 

घुटने की चोट के चलते प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए विराट कोहली 

नागपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने की समस्या के चलते पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा कि  "कोहली घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके चलते वह यह मैच नहीं खेल पाएंगे।" 

नागपुर वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी। 

यशस्वी के डेब्यू पर फैंस के रिएक्शन -