
भारत और इंग्लैंड के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा की नजरें पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने पर रहेगी। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर के बतौर ओपनर इंटरनेशनल रनों सभी फॉर्मेट में बनाए गए कुल रनों से महज 50 रन दूर है।
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर रहेगी रोहित शर्मा की नजरें
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित के बल्ले से पिछली 16 पारियों में 10.37 की औसत से 166 रन आए है। नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में भी रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में आज यानी 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा की नजरें सचिन को पीछे छोड़ बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर होगी।
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर बतौर ओपनर 346 मैचों में 48.07 की औसत से 15335 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेंदुलकर से महज 50 रन पीछे हैं। रोहित शर्मा ने अब तक बतौर ओपनर खेले गए 342 मैचों में 45.22 की औसत से 15285 रन बनाए हैं। वहीं इनके अलावा सहवाग ने 321 मैचों में 41.90 की औसत से 15758 रन बनाए हैं। रोहित इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं।
सनथ जयसूर्या के बाद क्रिस गेल, डेविड वार्नर, ग्रीम स्मिथ, डेसमंड हेन्स, सहवाग और तेंदुलकर हैं। रोहित ने 179 वनडे मैचों में 55.23 की औसत से 8838 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में 2797 रन और टी20ई में 3750 रन बनाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजों द्वारा सबसे अधिक रन
1. सनथ जयसूर्या-506 मैचों में 19298 रन
2. क्रिस गेल-441 मैचों में 18867 रन
3. डेविड वॉर्नर-374 मैचों में 18744 रन
4. ग्रीम स्मिथ-342 मैचों में 16950 रन
5. डेसमंड हेन्स-354 मैचों में 16120 रन
6. वीरेंद्र सहवाग-332 मैचों में 16119 रन
7. सचिन तेंदुलकर-346 मैचों में 15335 रन
8. रोहित शर्मा-342 मैचों में 15285 रन