
Credits: X
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन बारिश के चलते एक दिन भी गेंद नहीं फेंकी गई। हालांकि मुकाबले के दूसरे दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला ओवरकास्ट कंडीशन के चलते बिल्कुल गलत साबित हुआ। लंच तक भारत ने 23.5 ओवरों में महज 34 रनों पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही है।
कीवी गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाई भारत की पारी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मैच के पहले दिन और मैच के एक रात पहले हुई तेज बारिश के चलते दूसरे दिन की सुबह कंडीशन ओवरकास्ट थी। जिसके चलते न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए।
6.3 ओवर में महज 9 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट गंवाने के बाद भारत की पारी लड़खड़ाती नजर आई। उनके बाद बिना खाता खोले विराट कोहली और सरफराज खान पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी बिना खाता खोले क्रमश: विलियम ओ'रूर्के और मैट हेनरी का शिकार हो गए।
खबर लिखे जाने तक भारत ने 34 रनों के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए हैं। भारत की ओर से ऋषभ पंत 41 गेंदों पर 15 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है। वहीं पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल 63 गेंदों पर 13 रन बनाकर अब तक दूसरे सर्वाधिक रन स्कोरर रहे हैं। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओ'रूर्के ने 3 विकेट चटकाए है। वहीं 3 विकेट मैट हैनरी के हिस्से में आए है।
भारत की इस निराशाजनक शुरुआत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने भारतीय टीम को जमकर ट्रोल किया है। फैंस को ओवरकास्ट कंडीशन के बावजूद भारत के कप्तान रोहित शर्मा का बल्लेबाजी करने का फैसला बेहद अजीबोगरीब लगा। जिसको लेकर फैंस ने उनको निशाना बनाया।