new zealand s probable playing xi vs india for 1st test

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले कीवी टीम मेजबान भारत को बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हारकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। हालांकि पुणे के पिच का रवैया देखकर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

दूसरे टेस्ट  में यह हो सकती है न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI

टॉप ऑर्डर बल्लेबाज:  टॉम लाथम (कप्तान) डेवोन कॉनवे

tom latham and devon conway

न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट के उसी सलामी जोड़ी के साथ उतरने की संभावना है, जिसमें कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे शामिल हैं। हालांकि टॉम लैथम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है। बेंगलुरु टेस्ट में  उन्होंने कॉनवे के साथ 67 रनों की साझेदारी की थी। 

जिसके चलते कीवी टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए भारत के पहली पारी के कुल 46 रनों को पार कर लिया। दूसरी ओर, डेवोन कॉनवे ने 91 रनों की शानदार पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने पहली पारी में भारत पर दबदबा बनाया। मेहमान टीम दूसरे टेस्ट के लिए अपनी सलामी जोड़ी को बदलना नहीं चाहेगी।