
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में करीब साढ़े तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की मैच में वापसी करवाई। सुंदर ने इस दौरान छह विकेट चटकाकर कोच और कप्तान के फैसले को सही साबित किया।
सुंदर ने सात कीवी बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद पुणे टेस्ट में खेलने उतरी भारतीय टीम में बड़ा बदलाव करते हुए वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया। कोच और कप्तान का यह फैसला काफी सही साबित हुआ। सुंदर ने 23.1 ओवर के अपने स्पेल में 59 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए।
जिसके चलते न्यूजीलैंड की पूरी में 79.1 ओवर में महज 259 रनों पर सिमट गई। कीवी टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज डेवॉन कोनवे ने 76 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं इस दौरान रचिन रवींद्र ने 65 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर बल्लेबाज रहे। भारत की ओर से सुंदर ने 7 विकेट और आर अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए।
गौरतलब है कि इस मैच से पहले वॉशिंगटन सुंदर ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। लेकिन हाल ही में रणजी टॉफी में शतकीय पारी खेलने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करते हुए उन्हें भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
दिल्ली के खिलाफ जड़ा था शतक
वॉशिंगटन सुंदर ने हाल ही में 18 अक्टूबर को दिल्ली के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में छह विकेट चटकाने के साथ बल्ले से भी शानदार योगदान देते हुए 152 रनों की बढ़िया पारी खेली थी। हालांकि मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था।