India

Courtesy: BCCI

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कल यान 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट की करारी शिकस्त झेलकर सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी मेजबान टीम पुणे टेस्ट में जीतने के मंसूबे से मैदान पर उतरेगी। हालांकि पहले टेस्ट में चोट के चलते बाहर हुए शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो चुके हैं।

वहीं पुणे की पिच भी स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलवेन बदलाव की संभावना नजर आ रही है। इस आर्टिकल में हम आपको दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन बताएँगे। 

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ओपनिंग बल्लेबाजः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल 

openers rohit sharma c yashasvi jaiswal

कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दूसरे टेस्ट में भारत के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में खराब शुरुआत के बाद, दोनों ने दूसरी पारी में 72 रन की शुरुआती साझेदारी की और की शानदार वापसी करवाई। दोनों बल्लेबाजों ने हाल के दिनों में भी शानदार प्रदर्शन किया है और वे पुणे में भारत को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करेंगे।