new zealand win first test in india since 1988 beat india by 8 wickets to go 1 0 up

मेजबान भारत और न्यूजीलैंंड के बीच बेंगलुरु में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में मेहमान कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की पहली पारी को 46 रनों पर समेट कर। मैच के पांचवें दिन भारत से जीत के लिए मिले 107 रनों के लक्ष्य का हासिल कर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड भारत में 36 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रही है। 

36 साल बाद कीवी टीम ने बेंगलुरु में रचा इतिहास 

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान का यह फैसला बहुत गलत साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में ओवरकास्ट कंडीशन के चलते कीवी गेंदबाजों के सामने ज्यादा ठहर नहीं सके। जिसके चलते भारत की पूरी पारी महज 46 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से ऋषभ पंत 20 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर रहे। 

उसके जवाब में कीवी टीम ने रचिन रवींद्र (134) की शतकीय पारी और डेवन कोनवे की 91 रनों की शानदार पारियों के चलते पहली पारी में 402 रन बोर्ड पर लगाकर 356 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। जिसके जबाव में भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत शानदार की। पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल (35 रन) और रोहित शर्मा (52 रन) ने 72 रन जोड़े। इसके बाद विराट कोहली ने 70 रनों का योगदान दिया। हालांकि कोहली तीसरे दिन का खेल खत्म होने से एक गेंद पहले अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए। 

इसके बाद सरफराज खान (150 रन)  ऋषभ पंत( 99 रन) ने चौथे विकेट के लिए 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर भारत को दूसरी पारी में 462 रन बोर्ड पर लगाने में अहम योगदान दिया। हालांकि मैच के पांचवें दिन भारत ने कीवी टीम को शुरुआती दो झटके दिए। हालांकि कीवी टीम ने दो विकेट के नुकसान पर भारत से मिले 107 रनों के लक्ष्य को लंच से पहले अपने नाम कर 36 साल बाद इतिहास रच दिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 1988 में वानखेडे़ में खेले गए मुकाबले में रिचर्ड हार्डली के शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत दर्ज की थी।