पुणें टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों मिली 113 रनों से करारी शिकस्त के साथ भारत का 12 सालों से लगातार सीरीज जीतने का वियर रथ थम चुका है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। उस मुकाबले से पहले टीम मैनेजमेंट ने भारतीय खिलाड़ियों को मुंबई में दो दिवसीय अभ्यास सत्र में भाग लेने के लिए कहा है।
दो दिन के अनिवार्य अभ्यास में मौजूद रहेगी इंडियन टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज में लगातार दूसरी शिकस्त के चलते भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है। इसके साथ भारत पिछले 25 सालों में तीसरी सीरीज घर पर हार चुका है। ऐसे में मुंबई में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी ओर अहम मुकाबले को लेकर टीम मैनेजमेंट ने कुछ सख्त फैसले किए हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1 से 5 अक्टूबर तक मुबई में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन के अभ्यास के लिए उपस्थित रहने को कहा है। यह अनिवार्य है और कोई भी इसे छोड़ नहीं सकता।"
हालांकि इससे पहले टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले नेट पर जाने की अनुमति नहीं दी थी, ताकि वे पांच दिवसीय मैच से पहले तरोताजा हो सकें, लेकिन न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक सीरीज जीत पर टीम इंडिया की योजना में कुछ बड़े बदलाव होने की संभावना है।
भारत मुंबई में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मुकाबला जीतकर सम्मान बचाने उतरेगा और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी आखिरी उम्मीदों को भी जिंदा रखेगा।
बता दें कि भारत ने आखिरी बार नवंबर-दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट में हराया था। हालांकि भारतीय टीम न्यूजीलैंड को बिल्कुल हल्के में नहीं लेगी। गौरतलब है कि आखिरी मैच हारते ही भारत को 24 सालों में पहली बार घर पर वाइटवाश का सामना करना पडेगा।