washington sundar 1

बेंगलुरु टेस्ट में कीवी टीम के हाथों 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रॉल बोर्ड ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में बदलाव किया है। बीसीसीआई ने पूणे में खेले जाने वाले अगामी टेस्ट से पहले स्टार स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है। जिसकी जानकारी BCCI ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। 

दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड में सुंदर की एंट्री 

मेन्स चयन समिति ने बेंगलुरु में कीवी टीम के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद रविवार को वॉशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के आगामी दो टेस्ट मुकाबलों के लिए भारत की टीम में शामिल किया।  वॉशिंगटन सुंदर दूसरे टेस्ट से पहले पुणे में टीम के साथ जुड़ेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज। सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर।

36 साल बाद न्यूजीलैंड से हारा भारत 

1988 में वानखेडे़ स्टेडियम में भारत को आखिरी बार कीवी टीम के साथ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उसके 36 बरस बाद युवा कीवी टीम ने मेजबान टीम को बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में घर पर सबसे न्यूनतम स्कोर पर समेटने के बाद मैच के पांचवें दिन जीत के लिए मिले 107 रनों के लक्ष्य का महज 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर दिया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने 36 साल बाद भारत की सरजमी पर टीम इंडिया को हराकर इतिहास रच दिया। 

इस मुकाबले में भारत की ओर से सरफराज खान ने दूसरी पारी में 150 रनों की पारी और चोटिल ऋषभ पंत ने 99 रनों की पारी खेलकर मुकाबले में भारत की वापसी करवाई। लेकिन पांचवें दिन की सुबह शुरुआती विकेट लेने के बाद भारतीय गेंदबाज दिशाहीन नजर आए। जिसके चलते कीवी टीम ने लंच से पहले 8 विकेट से जीत दर्ज की।