facebook thumbnail ipl 2023 66

बारबाडोस के किंग्सटन ओवल मैदान में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मगर भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। भारत ने 4.3 ओवर में तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इस बीच विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाली। हालांकि पूरे वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे। 

विराट कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी  

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत की शुरुआत भी धमाकेदार रही। विराट कोहली ने मार्को यानसन के पहले ही ओवर में दो चौके जड़कर बढ़िया शुरुआत दी।

हालांकि इस बीच केशव महाराज के दूसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा चौका लगाने की कोशिश में हेनरिक क्लासन को कैच दे बैठे। इनके बाद ऋषभ पंत भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं अब तक जारी टी20 वर्ल्ड कप में दो अर्धशतकीय  पारियां खेलने वाले सूर्यकुमार यादव भी केवल 3 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 

हालांकि एक छोर पर लगातार विकेट गिरने के बावजूद विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभाला। मार्को यानसन की गेंद पर आउट होने से पहले विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। विराट कोहली इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। 

मैच की बात करें तो भारत ने विराट कोहली की 76 रनों की पारी और अक्षर पटेल के 47 रनों के योगदान के चलते निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बोर्ड पर लगाए। साउथ अफ्रीका को पहला विकटे जीतने के लिए 177 रनों की दरकार है।