
Picture Credit: X
भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच तीन-तीन मैचों की T20I और वनडे सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले में खेला जाएगा। इससे पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए है।
दुष्मंथा चमीरा हुए भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर
23 जुलाई को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 टीम का ऐलान किया था। जिसमें वनिंदु हसरंगा T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पद से इस्तीफा देने के बाद चरिथ असलंका को टीम की कमान सौंपी गई है। इस बीच भारत के खिलाफ 27 जुलाई को पल्लेकेले में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से पहले मेजबान टीम को एक बड़ा झटका लगा है। आखिरी बार जनवरी 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका के लिए खेलने वाले दुष्मंता चमीरा चोट के कारण आगामी तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बात दें कि दुष्मंथा चमीरा को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 23 जुलाई को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया था। हाल ही में लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 में अपनी टीम के अंतिम मैचों में बाहर होने के बाद चीमरा आगामी सीरीज से भी बाहर हो गए है। श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष, उपुल थरंगा ने कहा कि चमीरा की मेडिकल रिपोर्ट कल प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर चमीरा को भारत के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज से बाहर किया गया है।
हालाँकि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं दिया है। हालांकि तेज गेंदबाज असीथा फर्नांडो को चमीरा के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किए जाने की संभावना है।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम -
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जे परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, महेश दीक्षा, चामिंडु विक्रमसिंघे, माथेशा पथिराना, नुवान तुषार, दुनिथ वेल्लालागे , बिनुरा फर्नांडो।