
Picture Credit: X
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाली पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान आज यानी 24 जून को कर दिया है। यह सीरीज जारी टी20 वर्ल्ड कप के फौरन बाद जुलाई के पहले हफ्ते में शुरु होने वाली है।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान
बीसीसीआई ने जिम्बाब्वें दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज यानी 24 जून को कर दिया है। इस घोषित 15 सदस्यीय टीम में आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका दिया गया है। इस टीम की अगुवाई युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है। इनके अलावा टीम में हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा समेत रियान पराग, नितिश रेड्डी, ध्रुव जुरेल आदि युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।
वहीं टीम में विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को खेलते हुए देखा जाएगा जबकि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के अलावा ओपनर के रूप में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ भी आगामी दौरे में अपनी छाप छोड़ते हुए नजर आ सकते हैं। ऑलराउंडर के रूप में टीम में नीतीश रेड्डी के अलावा वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल किया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे भी इस 15 सदस्यीय टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।
पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का आखिरी टी20 मैच 14 जुलाई को हरारे के उसी मैदान पर खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम -
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे