विजय कुमार
मानद कप्तान विजय कुमार शर्मा, एवीएसएम, एसएम ने 2012 के लंदन ओलंपिक में व्यक्तिगत 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्तौल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। कुमार हिमाचल प्रदेश के बरसर गांव के मूल निवासी हैं और भारतीय सेना की डोगरा रेजिमेंट में पूर्व सूबेदार मेजर थे। शर्मा को बाद में मानद कप्तान का पद दिया गया। 2003 से, विजय शर्मा को भारतीय सेना मार्कमैनशिप यूनिट (एएमयू) महू में नियुक्त किया गया है।