
Picture Credit: X
अगले महीने 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है। यूएई में आयोजित होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई की मेन्स सिलेक्शन कमेटी ने भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वहीं इस स्क्वॉड में कुछ चौंकाने वाले नामों को शामिल किया गया है।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान
बीसीसीआई हेडक्वार्टर में आयोजित हुई चीफ सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग में अजीत अगरकर ने भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी एशिया कप 2025 के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमें कई चौंकाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को शामिल किया गया है। वहीं शुभमन गिल बतौर उपकप्तान टीम में शामिल किए गए हैं।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर जीतेश शर्मा को टीम में जगह दी गई है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कमाल दिखाने वाले भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एशिया कप टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। उनकी जगह हर्षित राणा की टीम में एंट्री हुई है। हालांकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी अटैक की कमान संभालते नजर आएंगे। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारतीय टीम 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के खिलाफ अपने एशिया कप सफर का आगाज करने वाली है। वहीं 14 सितंबर को भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, शुभमन गिल (उपकप्तान), कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।