
19 अगस्त को बीसीसीआई हेड क्वार्टर में भारतीय मेन्स टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में भारत के 15 सदस्यीय एशिया कप स्क्वॉड का ऐलान किया गया। सूर्यकुमार की अगुवाई वाली इस टीम में शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया। हालांकि श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी ने क्रिकेट फैंस को काफी हैरान किया। ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यशस्वी जायसावाल और श्रेयस अय्यर को बाहर किए जाने वाले सवाल पर अजीत अगरकर ने बड़ा खुलासा किया है।
श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने परअगरकर का खुलासा
10 सितंबर से यूएई के खिलाफ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करने वाली सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को बीसीसीआई के मुंबई हेड क्वार्टर पर हो चुका है। इस टीम में यशस्वी जायसवाल से लेकर श्रेयस अय्यर जैसे कई खिलाड़ियों के नाम गैरमौजूदगी ने सभी को हैरान किया।
इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय मेन्स टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से जब इस बारे में सवाल किया गया तो अगरकर ने कहा "यशस्वी के संबंध में, यह फिर से दुर्भाग्यपूर्ण है। अभिषेक शर्मा ने पिछले कुछ महीनों या एक साल में जो किया है, वह टीम के साथ है, साथ ही वह थोड़ी गेंदबाजी भी कर सकता है - इससे हमें कप्तान की आवश्यकता होने पर एक विकल्प मिलता है। इनमें से एक खिलाड़ी हमेशा बाहर रहने वाला था...श्रेयस के संबंध में, आपको मुझे बताना होगा कि हम किसे बदल सकते हैं। इसमें न तो उसकी गलती है, न ही हमारी। बात सिर्फ इतनी है कि आप 15 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं और उस समय उसे अपने मौके का इंतजार करना होगा।"
ये भी पढ़े: एशिया कप के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की लगी लॉटरी
यहां देखिए भारत का एशिया कप स्क्वॉड:
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।