पाकिस्तान टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में मेहमान बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में हराकर इतिहास रच दिया है। यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट जीत है। पाकिस्तान को इस करारी शिकस्त के बाद फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेट दिग्गजों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इस बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाक टीम को लताड़ लगाते नजर आए।
पाक टीम की हार में रमीज राजा ने भारत को बताया जिम्मेदार
पूर्व पीसीबी अध्यक्ष और पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रमीज राजा ने पाकिस्तान की घर में बांग्लादेश के खिलाफ करारी शिकस्त को लेकर जमकर आलोचना की। रमीज ने पाकिस्तान की इस करारी हार को भारत से जोड़कर एक चौंकाने वाला बया दिया।
अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए रमीज राजा ने कहा " टीम चयन में एक गलती हो गई थी। आपके पास एक स्पिनर नहीं था। दूसरी बात, जितना हम अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा करते थे, वह खत्म हो गया है। यह एक बड़ी समस्या है जिससे टीम में एक आत्मविश्वास की कमी की तरह दिख रही है।
ये कमी एशिया कप के दौरान शुरू हुई जब भारत ने हमारे तेज गेंदबाजों को जमकर पीटा और फिर दुनिया को पता चला कि इस लाइनअप को रोकने का एकमात्र तरीका इनकी धुनाई करना है। उनकी गति कम हो गई है और उनके स्किल में भी कमी आई है।"
रमीज ने आगे कहा पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों से ज्यादा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज अटैकिंग नजर आ रहे थे। लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अपनी पिच पर कोई कमाल नहीं कर सके। हमारे गेंदबाजों की गति कम हो गई है। जिन्हें बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने आसानी से खेला।"
गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच 13 टेस्ट मुकाबले खेले गए थे। उनमें से 12 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी। वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। हालांकि रावलपिंडी टेस्ट में मिली जीत के साथ बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है।