
Credit: X
2021 टोक्यो ओलंपिक में भारत को पदक जीताने वाले इंडियन रेसलर बजरंग पूनिया को वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने बड़ा झटका देते दुए निलंबित कर दिया है। जिसके चलते बजरंग पूनिया का आगामी पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने का सपना टूट सकता है।
वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने किया बजरंग पूनिया को निलंबित
भारतीय रेसलर और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया को आगामी पेरिस ओलंपिक से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल साई को डोप टेस्ट देने से मना करने के चलते पिछले दिनों नाडा ने बजरंग पूनिया पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित किया था।
इसके बाद अब वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने भी कथित तौर पर भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को 2024 के अंत तक निलंबित कर दिया है। नाडा द्वारा पहलवान को अस्थायी रूप से निलंबित किए जाने के कुछ दिनों बाद यह निलंबन किया गया। गौरतलब है कि पुनिया ने कथित तौर पर डोप परीक्षण कराने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने समझाया कि उन्होंने कभी भी अपना नमूना देने से इनकार नहीं किया।
इसके बजाय, वह चाहते थे कि नाडा के अधिकारी यह बताए कि वे उनके नमूने के लिए एक्सपायर किट का उपयोग क्यों कर रहे थे। बजरंग ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उन्हें वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन से निलंबन के बारे में कोई संदेश नहीं मिला है, लेकिन यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने अपनी आंतरिक प्रणाली को अपडेट किया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि वह निलंबित हैं।
35 दिन की ट्रेनिंग के लिए जाने वाले थे पूनिया
अपने कुश्ती की ट्रेनिंग के लिए बजरंग पूनिया पहले 35 दिन की ट्रेनिंग के लिए 24 अप्रैल को जाने वाले थे लेकिन एमओसी मीटिंग के बाद उन्होंने अपने प्लान को बदल दिया था जिसके वह 28 मई को रवाना होते। भारत को इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में 67 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ओलंपिक कोटा हासिल नहीं हुआ है। वहीं बजरंग पूनिया अब इस सस्पेंड ऑर्डर के बाद ओलंपिक के लिए होने वाले ट्रायल्स में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऐसे में भारत के लिए भी ये एक बड़ा झटका पेरिस ओलंपिक को लेकर माना जा रहा है।