ravi shastri adds two seniors and a youngster under scrutiny ahead of sydney test

मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 184 रनों से करारी शिकस्त का समाना करना पड़ा। इस हार के साथ भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं भी काफी कम हो चुकी हैं। ऐसे में इस हार के बाद पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भारतीय खिलाड़ियों फटकारते हुए कहा है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के पांचवें दिन मध्य सत्र के दौरान खराब शॉट चयन के कारण भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा। 

मेलबर्न टेस्ट हार के बाद रवि शास्त्री ने उठाए भारतीय खिलाड़ियों पर सवाल

मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को खिलाड़ियों के खराब शॉट सिलेक्शन के चलते मुकाबले से हाथ धोना पड़ा। लंच से पहले विराट कोहली एक बार फिर बाहर जाती गेंद को छेड़ते हुए स्पिल में कैच आउट हुए। उसके बाद तीसरे सेशल में पंत ने भी हेड की साधारण से गेंद पर एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए अपना विकेट गंवा दिया। ऐसे में टीम की इस हार का जिम्मेदार खिलाड़ियों के खराब शॉट सिलेक्शन को बताते हुए पूर्व कोच और खिलाड़ी रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर सवाल उठाए। 

किसी का नाम लिए बिना शास्त्री ने यह भी कहा कि दो सीनियर खिलाड़ियों और एक युवा खिलाड़ी के आउट होने की जांच की जाएगी और कहा कि जब कप्तान भी संघर्ष कर रहा हो तो इससे कोई मदद नहीं मिलती। बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत की चौथे टेस्ट में उनके प्रदर्शन के लिए आलोचना की गई है, जिसमें भारत ने हार का सामना किया और ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के अंतिम टेस्ट में 2-1 की बढ़त दिला दी। सिडनी टेस्ट शुक्रवार, 3 जनवरी से शुरू हो रहा है।

सिडनी के डेली टेलीग्राफ से बात करते हुए शास्त्री ने कहा "यह देखना आश्चर्यजनक था कि भारतीय फैंस दुनिया के सभी हिस्सों से टेस्ट क्रिकेट का अनुभव करने के लिए मेलबर्न आए थे। दुर्भाग्य से उनके लिए आखिरी दिन मध्य सत्र के दोनों ओर कुछ खराब शॉट चयन ने भारत मुकाबले से बाहर कर दिया। और शायद यह सुनिश्चित हो गया है कि भारत ने एक टेस्ट बाकि रहते हुए भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर अपनी पकड़ खो दी है।"