BCCI की मेन्स चयन समिति ने आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें रमनदीप सिंह और विजयकुमार वैश्य को जगह दी गई है। वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान की टीम में वापसी हुई है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान
बांग्लादेश को हाल ही में घर पर 3-0 से टी20 सीरीज में क्लीन स्विप करने के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीका को उनके घर पर चुनौती देती नजर आएगी। भारतीय मेन्स चयन समिति ने इसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।
जिसमें हाल ही में इमर्जिंग ऐशिया कप में भारत ए की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रमनदीप सिंह को मौका मिला है। वहीं आरसीबी के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैश्य की भी एंट्री हुई है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव और शिवम दुबे चोटों के कारण चयन के लिए अनुपलब्ध थे। वहीं रियान पराग भी चयन के लिए अनुपलब्ध है। BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि पराग वर्तमान में अपने दाहिने कंधे की पुरानी चोट के समाधान के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मौजूद है।
बता दें कि भारत की T20I टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की T20I श्रृंखला खेलने वाली है। जिसका आगाज 8 नवंबर को डरबन में खेले जाने वाले पहले T20I के साथ होने वाला है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीमः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य , आवेश खान, यश दयाल।