1 जून से आगामी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाला है। जिसके लिए सभी टीमों को अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान 1 मई तक करना है। ऐसे में भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी इस महीने के आखिर में किया जा सकता है। जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर जल्द दिल्ली में मुलाकात करने वाले हैं। इस बीच T20 WC की संभावित टीम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
केएल राहुल ने संजू सैमसन को छोड़ा पीछे
आईपीएल 2024 में 161 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बना चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी जगह पक्की कर ली है। जबकि दूसरे विकेटकीपर की जगह के लिए संजू सैमसन से केएल राहुल आगे चल रहे हैं। केएल राहुल ने इस सीजन में 141 की स्ट्राइक रेट से 302 रन और संजू सैमसन ने 152 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए हैं।
आवेश खान को मिल सकता हैं मौका
पीटीआई के मुताबिक, टीम में जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव ने अपनी जगह टीम में लगभग पक्की कर ली है। दूसरी ओर राजस्थान के तेज गेंदबाज अवेश खान, दिल्ली के गेंदबाज अक्षर पटेल और लखनऊ के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई टीम में एक स्थान के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा की चयनकर्ता वेस्टइंडीज की स्लो पिचों पर आवेश, रवि और अक्षर में से किसे मौका देते हैं।
रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि मुंबई कप्तान हार्दिक पांड्या की हालिया फॉर्म चयन समिति के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने जारी आईपीएल में करीब 17 ओवर फेंके हैं मगर बावजूद इसके प्रभावित करने में नाकाम रहे। साथ ही हार्दिक का बल्ला भी अब तक खामोश ही रहा है।