india will tour bangladesh for six white ball matches in august

Picture Credit: X

भारतीय  टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ी अभी आईपीएल खेलने में व्यस्त है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी बांग्लादेश दौरे पर खेले जाने वाले तीन टी-20 और वनडे मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के बाद भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगी। 

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए शेड्यूल जारी

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का आगाज 17 अगस्त से होने वाला है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा। वहीं तीसरा मुकाबला 23 अगस्त को चट्टोग्राम में खेला जाएगा। वहीं तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला टी-20 मैच 26 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं अगले दो मुकाबले क्रमश: 29 और 31 अगस्त को खेले जाएंगे। 

इसके बाद भारत वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की मेजबानी में घरेलू सीजन की शुरुआतत करेगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रॉल बोर्ड ने पहले ही शेड्यूल का ऐलान कर दिया था। जिसके मुताबिक भारत के अगले घरेलू टेस्ट मैच अहमदाबाद, कोलकाता, नई दिल्ली और गुवाहाटी में खेला जाएंगे। 

इंग्लैंड दौरे पर जाएगाी भारतीय टीम 

भारतीय टीम नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025/26 के चक्र की शुरुआत आईपीएल 2025 सीज़न के बाद करेगा।  इसकी शुरुआत भारतीय टीम इंग्लैंड के अपने पाँच मैचों के टेस्ट दौरे के दौरान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की शुरुआत के साथ करेगा। पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा, जबकि आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा।

भारत का बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल 

पहला वनडे – 17 अगस्त, 2025 – मीरपुर

दूसरा वनडे – 20 अगस्त, 2025 – मीरपुर

तीसरा वनडे - 23 अगस्त, 2025 - चट्टोग्राम

पहला टी20 मैच - 26 अगस्त, 2025 - चट्टोग्राम

दूसरा टी20आई – 29 अगस्त, 2025 – मीरपुर

तीसरा टी20आई – 31 अगस्त, 2025 – मीरपुर