nasser hussain warns new zealand ahead of champions trophy final

Courtesy: BCCI/Sky Sports

India vs New Zealand, Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपिंयस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस अहम मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने भारत के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लेकर न्यूजीलैंड टीम को चेतावनी दी है। 

वरुण चक्रवर्ती को लेकर नासिर हुसैन ने कीवी टीम को दी चेतावनी 

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर माइकल एथर्टन और इयान वार्ड के साथ बात करते हुए कहा, "न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ियों ने वरुण चक्रवर्ती को उस ग्रुप स्टेज में मैच से पहले नहीं खेला था। लेकिन अब वह उन्हें खेल चुके हैं। वह मुश्किल है जब आपने उसे पहले कभी खेला नहीं है, इसलिए यह उनके लिए एक चुनौती होने वाली है। भारत चार स्पिनरों के साथ खेल रहा है-रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण-और यह दुबई की एक स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर रोहित शर्मा के भारत के पक्ष में काम कर रहा है।" 

हुसैन ने भारत की स्पिन गेंदबाजी की तारीफ करते हुए आगे कहा, "भारत के पास चार स्पिनर है सभी अलग-अलग हैं और उनमें से दो बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।  यहां से रवाना होने से पहले रोहित से पूछा गया कि आपको इतने स्पिनरों की जरूरत क्यों है।  उनके पास वाशिंगटन सुंदर भी है। वे खेल सकते हैं क्योंकि न्यूजीलैंड के पास बाएं हाथ के खिलाड़ी ज्यादा है। हो सकता है कि भारत को अतिरिक्त ऑफ स्पिन विकल्प चाहिए, लेकिन वे उन चार को नहीं बदल सकते हैं।" 

उन्होंने आगे कहा कि "वे आपको बहुत कुछ देते हैं, लेकिन यह स्पीड के बारे में भी है।  मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड में, दुबई में मिशेल सेंटनर या आदिल राशिद जैसे किसी गेंदबाज की फ्लाइट होती है पिच थोड़ी धीमी और निचे रहने वाली और टर्निंग है, आप थोड़ा तेज स्पिनर चाहते हैं।  इसलिए वरुण की पसंद, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले ग्रुप गेम में पांच विकेट मिले थे, और रवींद्र जडेजा महत्वपूर्ण हैं।" गौरतलब है कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी स्टेज ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से करारी शिकस्त दी थी।