lakshay sen wishes to emulate star indian cricketer in badminton

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन  मेडल जीतने से आखिरी मौके पर चूक गए थे। उनको मलेशियन खिलाड़ी के हाथों ब्रोंज मेडल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच ओलंपिक से लौटने के कई दिनों बाद लक्ष्य सेन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए खुद आने वाले समय में भारतीय बैडमिंटन के विराट कोहली बनने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। 

भारतीय बैडमिंटन के विराट कोहली बनना चाहते हैं लक्ष्य सेन 

हाल ही में रणवीर आलवादिया के पॉडकास्ट में नजर आए भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए एक इच्छा जाहिर की है। दरअसल पॉडकास्ट के दौरान होस्ट ने लक्ष्य सेन को सोशल मीडिया पर वायरल एक मीम पोस्ट दिखाई, जिसमें एक यूजर ने लक्ष्य सेन के एक बेहतरीन शॉट की  तुलना विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेली गई पारी के दौरान लगाए गए एक शानदार शॉट से की। 

जब होस्ट ने लक्ष्य सेन से इस तारीफ के बारे में पूछा की ओपको ऐसी की जाने वाली तुलना ठीक लगती है। आप इसको कैसे लेते हैं। उस पर जवाब देते हुए लक्ष्य ने कहा कि "क्यों नहीं लेनी चाहिए। हालांकि विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है। मैं भी भारतीय बैडमिंटन के लिए ऐसा ही कुछ करना चाहता हूं। असल मायने में मैं भारतीय बैडमिंटन का विराट कोहली बनना चाहता हूं।" लक्ष्य बैडमिंटन में वैसा ही नाम बनाना चाहते हैं, जैसे विराट कोहली ने अपने शानदार कारनामों से क्रिकेट जगत में बनाई है। 

इसके बाद लक्ष्य सनने ने बताया कि वह विराट कोहली को अपना आइकन मानते हैं। वे जिस तरह का एग्रेशन और इमोशन मैदान पर दिखाते हैं वो मुझे बेहद पसंद है।  गौरतलब है कि लक्ष्य को सेमीफाइनल मुकाबले में पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हार का सामना करना पड़ा था।