rohit sharma and ritika sajdeh welcome second child

Picture Credit: X

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बन गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी वाइफ रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। हालांकि पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि इनके घर नन्हे मेहमान का आगमन पर्थ टेस्ट के दौरान होगा। हालांकि अब उम्मीद से पहले कपल ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे दिया है। 

रोहित शर्मा और रितिका के घर आया नन्हा मेहमान 

कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो रोहित शर्मा कल देर रात यानी 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बन गए हैं। रोहित की वाइफ रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि इस कपल ने समायरा के रूप में अपने पहले बच्चे को जन्म 2018 में दिया था।

हालांकि कपल ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। मगर रोहित शर्मा के करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टी की है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ  जुड़ सकते हैं। बता दें कि  पर्थ टेस्ट का आगाज 22 नवंबर को होने वाला है। 

BGT में हो सकती है रोहित शर्मा की वापसी

बता दें कि भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज पर्थ टेस्ट के साथ होने वाला है। हालांकि इससे पहले रोहित शर्मा ने दूसरी बार पिता बनने के चलते परिवार के साथ रुकने का फैसला किया था। हालांकि अब माना जा रहा है कि दूसरे बच्चे के उम्मीद से पहले जन्म के चलते रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं। 

BGT के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।